Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंटेल टू-इन-वन टैबलेट लांच, कीमत 19, 990 रूपए – Sabguru News
Home Business इंटेल टू-इन-वन टैबलेट लांच, कीमत 19, 990 रूपए

इंटेल टू-इन-वन टैबलेट लांच, कीमत 19, 990 रूपए

0
2 in 1 tablet
intel launches two in one tablet for Rs 19990 in india

नई दिल्ली। चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने गुरूवार केा भारतीय बातार में एक टू-इन-वन टैबलेट लांच किया। कंपनी यह जानकारी यहां एक बयान जारी कर दी और बताया कि टैबलेटों की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट स्त्रैपडील डॉट कॉम के जरिए होगी।…

इस टैबलेट के साथ एक कीपैड भी मिलेगा, जिसके साथ इसे लैपटॉप की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। टैबलेट की कीमत 19, 990 रूपए रखी गई है।

टैबलेट “नोशन इंक्स कैन” मं 10.1 इंच डिस्प्ले सुविधा है। इसमें 7,900 एमएएच लिथियम पॉलीमर बैटरी और इंटेल एटम प्रोसेसर जेड3735डी लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here