Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जीसीए के सिर सजा ताज, गत विजेता डीएवी कॉलेज हारा - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer जीसीए के सिर सजा ताज, गत विजेता डीएवी कॉलेज हारा

जीसीए के सिर सजा ताज, गत विजेता डीएवी कॉलेज हारा

0
जीसीए के सिर सजा ताज, गत विजेता डीएवी कॉलेज हारा
Intercollegiate basketball (men) competition : gca beats dav college
Intercollegiate basketball (men) competition : gca beats dav college
Intercollegiate basketball (men) competition : gca beats dav college

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्तर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता- 2015 का खिताब सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की टीम के नाम रहा।

फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय अजमेर की टीम ने  दयानन्द कॉलेज अजमेर की टीम को जबरदस्त रोमांचक खेल खेलते हुए शिकस्त दी।

दयानन्द कॉलेज टीम इस तरह अपना पिछला खिताब बरकरार नहीं रख सकी। इसके साथ ही तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन हो गया।  पुष्कर विधायक सुरेश रावत, अजमेर जिला खेल अधिकारी अभिमन्युसिंह एवं बास्केटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने विजेता और उप विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया।

शनिवार को चाचियावास स्थित आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खेले गए फाइनल मुकाबलों में जी सी ए ने डी ए वी कॉलेज की टीम को 46 से मुकाबले 49 अंक से परास्त कर खिताब पर कबजा जमाया। फाइनल मैच के अंतिम पांच मिनट बड़े ही रोमांचक रहे। जीसीए की टीम ने डीएवी की
टीम पर अपना दबाव बरकरार रखा और अंतिम समय तक संघर्ष करते हुए जीत हांसिल की।

sports
अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिात के समापन के अवसर पर आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित फाइनल मुकाबले में खेलती जीसीए व डीएवी की टीमें।

मदस विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्ति प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक जसवंतसिंह गौड़ ने बताया कि  नॉकआउट प्रणाली से खेली गई इस प्रतियोगिता में
निर्णायक के रूप में विष्णु, अरुण, हेमन्त, प्रवीण यादव तथा तरुण पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडिय़ों की टीम का चयन किया गया है। जो कि विश्वविद्यलाय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज के पीआर हैड संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता बताया कि विजेताओं के लिए यादगार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को आर्यभट्ट एक्टीविटी सेंटर हैड हेमन्त शर्मा के निर्देशन में आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के विद्यार्थियों ने खासतौर पर तैयार किया था।

समारोह के आरम्भ में आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ अमित शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत किया। पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और उपविजेताओं को खिताब बरकरार नहीं रख पाने के लिए सीख दी कि वे मैदान में निरंतर अभ्यास जारी रखे। वरना खेल में पीछे वाला आगे आ ही जाता है।

अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे खिलाडिय़ों से परिचय पाते बास्केटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत।
अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे खिलाडिय़ों से परिचय पाते बास्केटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत।

बास्केटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने जोशीले उद्बोधन में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और कहा कि वे अभ्यास करने से पीछे नहीं हटे। हर दिन मैदान को उतना ही समय दे जितना कि वे अपने जीवन में पढ़ाई को जरूरीउसमझते हुए देते हैं।

रावत और शेखावत ने कहा कि वे खिलाडिय़ों के लिए हर संभव मदद को तैयार है। उन्हें जब भी कोई जरूरत महसूस हो वे अवश्य सहयोग को तत्पर रहेंगे। आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के डॉ. अमित शास्त्री ने जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु ङ्क्षसह के समक्ष प्रस्ताव भी रखा कि स्कूल स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आर्यभट्ट कॉलेज में कराना चाहे तो वे तैयार है।

वहीं उन्होंने इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए आर्यभट्ट कॉलेज का बास्केटबॉल कोर्ट उपलब्ध कराने की भी सहमति व्यक्त की।  इस अवसर पर अनेक गणमान्य उपस्थित थेे।

आर्यभट्ट के खेल प्रभारी संदीप राय,अंकुश शर्मा, धीरज सिंगोदिया, आशीष ग्वालानी, दिनेश अग्रवाल, टोडरमल व देवेन्द्र शर्मा का अन्तर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा सभी आभार व्यक्त किया गया।  गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज को उसके नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजन की मदस विश्वविद्यालय ने पहली बार जिम्मेदारी सौंपी है।