Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मकराना में होगा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वैदिक महासम्मेलन - Sabguru News
Home Astrology मकराना में होगा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वैदिक महासम्मेलन

मकराना में होगा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वैदिक महासम्मेलन

0
मकराना में होगा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वैदिक महासम्मेलन
International astrology and Vedic Maha Sammelan held in Makrana nagaur
International astrology and Vedic Maha Sammelan held in Makrana nagaur
International astrology and Vedic Maha Sammelan held in Makrana nagaur

मकराना(नागौर)। मां कामाख्या वैदिक एवं ज्योतिष शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नई दिल्ली एवं सर्व ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 24 दिसंबर को मकराना में वेदांग 2017 समारोह आयोजित होने जा रहा है।

इस समारोह में विद्वानजन, ज्योतिषाचार्य, कर्मकाण्डी, वास्तु शास्त्री एवं धर्माचार्य, समस्त समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य श्याम सुंदर दाधीच के अनुसार आगंतुक अतिथि फोन 09828236736 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इस सम्मेलन में दुर्लभ वस्तुओं के बारे में निःशुल्क जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम का पंजीकरण शुल्क मात्र 1100 रुपए तथा स्टॉल लगाने के लिए 3000 रुपए शुल्क रखा गया है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन आवास आदि की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लुप्त हो रही विधाओं को उजागर करना, ज्योतिष के सिद्धांतों से फलित सूत्र की जानकारी, जनता व ज्योतिष-वैदिक एवं आध्यात्मिक संस्कृति से अवगत कराना है।

आचार्य पण्डित विमल पारीक शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारने वाले प्रखंड विद्वत जनों द्वारा ज्योतिष में जन्म कुंडली पर शोध, फलित पर शोध, मेडिकल एस्ट्रोलोजी ज्योतिष, डॉक्टरो के साथ मंथन, वैदिक ज्योतिष, रमल अरबी ज्योतिष, अंक गणित ज्योतिष, टेरो हस्त रेखा, ज्योर्तिविज्ञान एवं आध्यात्मिक स्नातन संस्कृति पर जानकारी साझा की जाएगी।

द्वितीय अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में महामंडलेश्वर दाती महाराज शनि धाम दिल्ली, महामंडलेश्वर मार्तंड पुरी महाराज मुबंई। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा इंदौर, स्वामिनी साध्वी अंजू दीदी खामगांव महाराष्ट्र, आचार्य स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज, आचार्य किशोरजी व्यास पुणे महाराष्ट्र, गोपाल दास महाराज दादू पीठाधीश्वर नरेना धाम, पुरुषोत्तम गिरी महाराज राष्ट्रीय जूना अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय सचिव लोहावट आदि ने भी आने की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी तरह अरुण बंसल अध्यक्ष अखिल भारतीय ज्योतिष संघ संस्था नई दिल्ली, पंडित शुभेष शर्मन राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली, प्रो विनोद शास्त्री कुलपती जगत गुरु रामानंद राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, डॉक्टर प्रो विनोद कुमार शर्मा निदेशक शैक्षणिक विभाग जगद गुरु रामान्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, वेदमूर्ति आचार्य गुरुदेव महेश नंदै महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान पुणे, सी आर चौधरी सांसद नागौर एवं केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता राज्यमंत्री किरण रिजिजू, अजय सिंह किलक सहकारिता राज्यमंत्री राजस्थान, यूनिस खान राज्यमंत्री राजस्थान, पंडित जयप्रकाश शर्मा लाल धागे वाले, पंडित ललित शर्मा, रमेश सेमवाल रुड़की हरिद्वार, ज्योतिषाचार्य डॉ धनेश मणि त्रिपाठी, ज्योतिष गुरु देवज्ञ मुनि अनिल वत्स दिल्ली, आचार्य विजया दिल्ली, आभा बंसल, आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, आचार्य अनीता कपूर, सत्येंद्र भारद्वाज कैलिफोर्निया, माया बराल वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ काठमांडू, नेपाल आचार्य एस्ट्रो कृपा अध्यक्ष मॉडर्न ज्योतिष एंड रिसर्च सेंटर काठमांडू, डॉ नितिन गोटी वास्तु विशेषज्ञ मुंबई, आशा शर्मा लाल किताब विशेषज्ञ नई दिल्ली, आचार्य चेतन शर्मा वैदिक ज्योतिष संपादक ज्योतिष सुमन, बबीता चौधरी, ज्योतिषाचार्य पीपीएस राणा, पंडित सुरेश पुरोहित, आचार्य संजीव अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य रश्मि चौधरी, मीता जॉनी समेत बडी संख्या में विद्वानजन भी भाग लेंगे।