दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल होने वाले विश्व कप की इनामी राशि में 20 फीसदी के लगभग इजाफा किया है और विश्व कप में कुल एक करोड़ डॉलर की इनामी राशि वितरित की जाएगी।
आईसीसी ने अगले वर्ष मध्य फरवरी में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हो रहे विश्व कप के सभी 49 मैचों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम लागू करने का निर्णय भी लिया।
आईसीसी की घोषणा के अनुसार बिना एक भी मैच गंवाए विश्व कप-2015 जीतने वाली टीम को 4,020,000 डॉलर की इनामी राशि, जबकि कुछ मैच हारने के बावजूद विश्व कप जीतने वाली टीम को 3,975,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।
पिछली विश्व कप विजेता टीम को 3,250,00 डॉलर और उपविजेता टीम को 1,500,000 डॉलर मिले थे। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को पिछली बार मिले पांच लाख डॉलर की अपेक्षा इस बार छह लाख डॉलर प्रदान किए जाएंगे।
आईसीसी बोर्ड ने विश्व कप की तैयारियों पर संतुष्टि जताई और सभी 49 मैचों के लिए डीआरएस सिस्टम लागू करने के निर्णय के अलावा नॉकआउट चरण के मैचों के लिए एक अतिरिक्त दिन रखे जाने का निर्णय भी किया।