Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
International Dance Festival : Performers carnival turned at gwalior streets
Home Breaking इंटरनेशनल डांस फेस्टीवल : कलाकारों ने सड़कों पर किया डांस

इंटरनेशनल डांस फेस्टीवल : कलाकारों ने सड़कों पर किया डांस

0
इंटरनेशनल डांस फेस्टीवल : कलाकारों ने सड़कों पर किया डांस
International Dance Festival : Performers carnival turned at gwalior streets
International Dance Festival : Performers carnival turned at gwalior streets
International Dance Festival : Performers carnival turned at gwalior streets

ग्वालियर। इंटरनेशनल डांस फेस्टीवल में सड़को पर ढोल की थाप और गाने के स्वर के साथ रैली में आए प्रतिभागियों जम कर डांस किया इस रैली में 25 टीमों ने भाग लिया है।

इन टीमों के 450 डांसर अपने-अपने देश के कल्चर वाले डांस को दिखाते हुए एक कार्निवाल के रूप में आईआईटीएम के सभागार में पहुंचे हैं।

उद्भव संस्था प्रतिवर्ष ग्वालियर में इंटरनेशनल डांस फैस्टीवल का आयोजन करती आ रही है इस फेस्टीवल की शुरूआत में कार्निवाल से हुई यह कार्निवाल सिटी सेंटर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहे से शुरू हुआ और कई किमी लम्बे रास्ते पर डांसरों ने अपने अपने देश के नृत्य सड़कों पर प्रस्तुत किए।

खासतौर से श्रीलंका और किर्गिस्तान से आये डांसरों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस की प्रस्तुति दी। देश की टीमों ने अलग अलग प्रदेशों के सांस्कृति से जुडे नृत्यों को सामने रखा।

लगभग दो घण्टे तक यह कार्निवाल ग्वालियर की सड़कों पर निकला और डांसरों ने एक एक करके अपनी प्रस्तुतियां दी।

इस बीच पूरा यातायात रोका गया और लोग इस फेस्टीवल में डांस को देखते रह गए और अलग अलग संस्कृति वाले नृत्यों के दृश्य देखते ही बन रहे थे रास्ते में राहगीर अपने अपने मोबाइल में इन दृश्यों को कैद कर रहे थे।

इस फैस्टीवल में भाग लने 25 टीमें ग्वालियर में चार दिन तक क्लासिकल सेमी क्लासिक और फोक डांस की प्रस्तुति देंगे।