![गुजरात : नर्मदा नदी में नौकाओं पर होगा योगा गुजरात : नर्मदा नदी में नौकाओं पर होगा योगा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/bot.jpg)
![international yoga day will celebrate on decorative boats in Narmada river at Bharuch](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/bot.jpg)
भरुच। गुजरात के भरुच जिले में योग दिवस को अविस्मरणीय बनाने के प्रयास में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। नर्मदा नदी में बनाए गए विशेष प्लेटफार्म के साथ नौकाओं पर बुधवार को योगासनों का अभ्यास किया गया।
गुजरात में अकेला भरुच जिला ऐसा होगा, जहां नदी में बनाए गए विशेष प्लेटफॉर्म एवं सजी-धजी नौकाओं पर योगासन किए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मौके पर मौजूद जिला कलक्टर डॉ. विक्रांत पाण्डेय ने बताया कि
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में बारह सौ स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।
विशेष तौर पर नर्मदा नदी में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नर्मदा नदी व नर्मदा पार्क में बुधवार को आयोजित रिहर्सल के दौरान डिप्टी एसपी कौशिक पंडया के अलावा जिला शिक्षण अधिकारी रमेश माछी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।