कंपाला। इंटरपोल के फ्रांस स्थित मुख्यालय के अधिकारी हाल ही में संपन्न हुए अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस (एफकॉन कप) फुटबाल टूर्नामेंट के कुछ क्वालीफायर मैचों के फिक्स होने के आरोपों की जांच करेंगे।
सहायक पुलिस महानिरिक्षक और इंटरपोल तथा युगांडा के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के निदेशक एसान कासिंगी ने गुरूवार को कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में युगांडा फुटबाल संघ के अध्यक्ष मोसेस मागोगो ने कहा था कि गिनी के साथ क्वालीफायर मैच में मिली 0-2 की हार और फिर प्रशंसकों की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने पूरे मामले को पुलिस के पास भेजने का फैसला किया। गौरतलब है कि युगांडा को एफकॉन टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए नवंबर में गिनी के खिलाफ केवल एक ड्रा मैच खेलने की जरूरत थी।