Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आरपीएससी : आरएएस 2012 के साक्षात्कार 7 जनवरी से – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer आरपीएससी : आरएएस 2012 के साक्षात्कार 7 जनवरी से

आरपीएससी : आरएएस 2012 के साक्षात्कार 7 जनवरी से

0

rpsc

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान प्रशासनिक सेवा  2012 के साक्षात्कार 7 जनवरी से शुरू करेगा।

आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष आर.डी.सैनी, सदस्य एस.एल. मीणा, डा. आर.के.बागडिया की उपस्थिति मे हुई आयोग के फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय किया गया है। इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2014 में घोषित किया गया था, 3 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने थे। इसका कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया था, लेकिन न्यायालय की रोक के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पडे। अब न्यायालय ने साक्षात्कार करवाने और चयनित अभ्यर्थियों के नाम सरकार को देने की इजाजत दे दी है। आयोग अब शीघ्र ही कार्यक्रम निर्धारित कर जारी करेगा।