नई दिल्ली: Intex Aqua Shine 4G स्मार्टफोन को जून 2016 में लॉन्च किया गया था। फोन 540 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 720 पिक्सल के 1280 पिक्सल के RESOLUTION के साथ आता है जिसमें पीपीआई 294 पिक्सल प्रति इंच है। भारत में इंटीक्स एक्वा शाइन 4 जी की कीमत 6,750 रु से शुरू होती है|
चलिए अब हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं-
Intex Aqua Shine 4G 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 वी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 2 जीबी रैम के साथ आता है। फोन 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता हैं। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक कैमरों का संबंध है, इंटेक्स एक्वा शाइन 4 जी में 8 मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा हैं और 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हैं।
Intex Aqua Shine 4G SPECIFICATION
→ Display – 5.00-inch
→ Processor – 1.3GHz quad-core
→ Front Camera – 5-megapixel
→ Resolution – 720×1280 pixels
→ RAM – 2GB
→ OS – Android 5.1
→ Storage – 16GB
→ Rear Camera – 8-megapixel
→ Battery Capacity – 3000mAh
READ MORE: मात्र 534 रूपए में घर ले आएं, लेनोवो का सबसे शानदार स्मार्टफोन!
READ MORE: मात्र 7,499 रूपए में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो आपको लेने पर मजबूर कर देंगे!
READ MORE: 3GB रेम, 13MP कैमरा और 2500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महज….!