Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंटेक्स ने ड्यूअल-सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन 6,999 रुपए में उतारा – Sabguru News
Home Breaking इंटेक्स ने ड्यूअल-सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन 6,999 रुपए में उतारा

इंटेक्स ने ड्यूअल-सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन 6,999 रुपए में उतारा

0
इंटेक्स ने ड्यूअल-सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन 6,999 रुपए में उतारा
Intex launches dual-selfie camera smartphone at Rs 6999
Intex launches dual-selfie camera smartphone at Rs 6999
Intex launches dual-selfie camera smartphone at Rs 6999

नीमराना। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को सेल्फी-केंद्रित ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन ‘एलीट ड्यूअल’ 6,999 रुपए में भारतीय बाजार में उतारा। इस डिवाइस में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले हैं, जिसके साथ 2.5 डी कव्र्ड ग्लास है।

इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल फ्रंट कैमरा है तथा 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ है। यह ड्विाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल्स) इशिता बंसल ने बताया कि हम आपसे वादा करते हैं कि ‘एलीट ड्यूअल’ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 7,000 रुपए से कम की श्रेणी में सबसे बढ़िया ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक निधि मार्कंडे के मुताबिक एलीट ड्यूअल ने बाजार में नई 7,000 रुपये से कम की श्रेणी का ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन बाजार बनाया है।

इस डिवाइस में एक ‘स्पाई कैम’ फीचर है, जो यूजर्स को चोरी से तस्वीरें लेने और बिना किसी के जानकारी में आए सीधे गैलरी में सेव करने की सुविधा देता है।

यह एक 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वैड कोर प्रोसेसर और 32 बिट का क्वैड कोर स्प्रेडट्रम 9850 चिपसेट है। इसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।