कानपुर। अलग हटकर फिल्म देने वाले बालीवुड अभिनेता आमिर खान अपने ही बयान से लोगों के दिलों से भी अलग होते जा रहें हैं। पहले तो सोशल मीडिया में उनकी खूब किरकिरी हुई।
इसके बाद अब राजनीतिक पार्टिया भी उनके बयान का विरोध करने लगी। जिसके चलते बड़ा चैराहे पर भाजपा ने अभिनेता के बयान का विरोध करते हुए पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।
भाजपा विधायक सतीश महाना व भाजयुमो के नेतृत्व में बुधवार को अभिनेता आमिर खान के उस बयान का विरोध कर सड़कों पर प्रदर्शन पुतला फूंका।
जिसमें अभिनेता ने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है और पत्नी दूसरे देश में रहने की बात कह रही है।
विधायक ने कहा कि उनके इस बयान ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को ही ताक पर ला खड़ा किया है, जिस देश ने उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली।
विधायक ने अभिनेता के डाॅन छोटा राजन से संबंध होने का आरोप लगाया और कहा कि खुद को फंसता देख अभिनेता द्वारा देश विरोधी बयान दिया गया है।
इस मौके पर प्रमोद विश्वकर्मा, बीडी राय, राकेश तिवारी, रमापति झुनझुनवाला, सुनील साहू, प्रशांत कुमार, संतोष सहित दर्जनों सर्मथकों व कार्यकर्ता मौजूद रहे।