नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश को बदनाम करने का साजिश करार दिया हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के मुताबिक असहिष्णुता पर आमिर खान की टिप्पणी पूरी तरह से गलत है। इस तरह की टिप्पणियाँ देकर आमिर केवल देश और प्रधानमंत्री मोदी की छवि को नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं।
किरन रिजिजू ने कहा कि मई 2014 में नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सत्ता में आने के बाद से ही सांप्रदायिक हिंसा में काफी कमी आई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता का दिया बयान यह सिद्द करता हैं कि वह देश और प्रधानमंत्री मोदी की छवि समाप्त करना चाहते है।
जानकारी हो कि आमिर ने नई दिल्ली में हुए एक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान देश में फैलते असहिष्णुता के खिलाफ एक विवादित बयान में कहा था कि देश में बढ़ती गलत घटनों ने उन्हें चिंतित कर दिया है। इस पर उसकी पत्नी किरण राव ने उन्हें कहा था कि उन्हें देश को छोड़ देना चाहिए।