Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
intra-state flights in Rajasthan to start next week
Home Business पर्यटकों की सुविधा के लिए राजस्थान में शुरु होगी इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवा

पर्यटकों की सुविधा के लिए राजस्थान में शुरु होगी इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवा

0
पर्यटकों की सुविधा के लिए राजस्थान में शुरु होगी इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवा
intra-state flights in Rajasthan to start next week
intra-state  flights in Rajasthan to start next  week
intra-state flights in Rajasthan to start next week

जयपुर। प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों की आपस में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की घोषणा के अनुरूप राज्य में इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवाएं अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी।

राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इस संबंध में गुरूवार को सचिवालय में सुप्रीम एयर लाइन्स से अनुबंध किया गया।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल की उपस्थिति में सचिवालय परिसर स्थित समिति कक्ष में राज्य सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक केसरी सिंह एवं सुप्रीम ट्रांसपोर्ट आर्गेनाइजेशन प्रा.लि. के प्रेसीडेंट अमित के. अग्रवाल ने हवाई सेवाओं के संचालन के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।

पहले चरण में अगले सप्ताह से जयपुर से उदयपुर एवं जोधपुर के लिए उड़ानें शुरू की जायेंगी। इसके बाद राज्य के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें संचालित की जाएगी। इससे पर्यटकों, व्यवसायियों एवं अन्य लोगों को प्रदेश में किफायती दर पर हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवाओं में सुप्रीम एयर लाइन्स द्वारा 9 सीटर सैसना केरावेन-सी 208 बी विमान की उड़ानें सप्ताह में 6 दिन संचालित की जायेंगी। विमान जयपुर से प्रातः 10.15 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जोधपुर पहुंचेगा तथा 11.45 बजे जोधपुर से वापस उड़ान भरकर दोपहर 1 बजे जयपुर पहुंचेगा।

शाम 4.30 बजे विमान जयपुर से रवाना होकर 6 बजे उदयपुर पहुंचेगा तथा उदयपुर से शाम 6.15 बजे वापस उड़ान भरकर सायं 7.45 पर जयपुर पहुंचेगा। दोनों ही गन्तव्यों के लिए उड़ानों का न्यूनतम किराया 3 हजार 499 रुपये रखा गया है।

इन्ट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन, हेरिटेज एवं व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। दूरदराज के विश्वस्तरीय पर्यटन, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं हैरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को इसका लाभ मिलेगा।