बुलंदशहर। लक्ष्मी अल्प आवास नारी संरक्षण गृह में रहने वाली संवासनियों को ब्लू फिल्म दिखाकर उनका शारीरिक शोषण करने के आरोपी निदेशक की गिरफ्तारी के बाद नारी संरक्षण गृह के अंदर एक किशोरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में निदेशक का फोटो वायरल हो गया है।
गुलावठी में स्थित लक्ष्मी अल्प आवास नारी संरक्षण गृह के निदेशक पर 7 अप्रेल को फरार हुई किशोरी ने बरामदगी के बाद निदेशक पर ब्लू फिल्म दिखाकर अश्लील हरकते करने तथा शारीरिक शोषण करने का आरोप लगायी थी। जिसके बाद बाद पुलिस ने गृह के निदेशक सचिन एन वर्मा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था।
बुधवार को निदेशक सचिन एन वर्मा की एक लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था के फोटो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगो ने निदेशक का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया और इस कारनामे में शामिल गृह के अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जाता है कि वायरल फोटो लगभग 2 वर्ष पुराना है।
शासन ने बंद की 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन
सचिन एन वर्मा द्वारा चलाई जा रही 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन को शासन ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। अब बुलंदशहर की चाइल्ड लाइन सेवा को मेरठ से संचालित किया जाएगा। सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाठक के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन टीम ने छापा मारकर दस्तावेज जब्त कर लिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो के मामले में यदि कोई तहरीर मिलती है तो आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी को अन्य आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिन की मां ने कहा षडयंत्र है
सचिन एन वर्मा की मां हेमा वर्मा ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ बड़ा षड़यंत्र किया जा रहा है। ये आपत्तिजनक फोटो भी उसी षड़यत्र का एक हिस्सा है।