नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को सुबह 11 बजे देशवासियों के साथ अपने मन की बात साझा करेंगे। इस बार के प्रसारण में प्रधानमंत्री जनहित के कई मुद्दों पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे।
मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी चैनलों सहित नरेंद्र मोदी एप पर होगा। इस बार के प्रसारण का विषय चुनने के लिए भी देश की आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 22वां संस्करण है।
टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर मिस कॉल देकर, नरेंद्र मोदी एप डॉउनलोड करके अथवा ‘मेरी सरकार’ की वेबसाइट पर लोग अपने सुझाव 22 जून तक प्रधानमंत्री तक भेज सकते हैं। चुने हुए संदेशों को कार्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।