सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। अर्बुद ब्राह्मण समाज ने रविवार को परशुराम जयंती मनाई।
परशुराम जयंती के तहत काली माता मंदिर से भगवान परशुराम की शोभयात्रा निकाली गई। जो शक्ति माता मंदिर पर जाकर विसर्जित हुई। यहां पर श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष अर्चना दवे ने समाज को एकजुट होकर रहने और आगे बढऩे का आह्वान किया। उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास ने ब्राह्मणत्व विषय पर प्रकाश डाला। मुख्य संरक्षक त्रिलोक जानी ने समाज के कार्यक्रम इसी तरह भव्यता से मनाने के लिए एकजुटता का आह्वान किया।
इस दौरान समाज के मेघावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। दसवी कक्षा में अधिकतम अंकों आधार पर प्रथम तीन स्थानों पर रहे विनायक शर्मा, जयेन्द्र रावल व आकाश शर्मा का, बारहवी कक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने पर नमन ओझा व शाश्वत श्रोत्रिय को, स्नातक स्तर पर अनक चतुर्वेदी को तथा आईआईटी-जेईई में चयन पर सत्यम शर्मा को स्मृति चिन्ह दिए गए।
समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सचिव गौरव कौशिक ने किया। इस मौके पर रमेश श्रीमाली, पवन शर्मा, देवेन्द्र जानी, जेपी शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, विष्णु दत्त कौशिक, रमेश दवे, मनोज भोजक, प्रशांत बोहरा, दीपक त्रिपाठी, बृजेश शर्मा, सौरभ कौशिक, अभिषेक शर्मा, श्रीपत वोरा कैलाश वोरा, अभिलाष पांडे, मोंटू बोहरा, तिलकराज, दामोदर दवे, ओम व्यास, विभा आदि मौजूद थी।