Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
iphone 7 and 7 plus began selling in the india
Home Breaking iPhone 7 और 7 plus की देश में बिक्री शुरू

iPhone 7 और 7 plus की देश में बिक्री शुरू

0
iPhone 7 और 7 plus की देश में बिक्री शुरू
CLICK HERE FOR FEATURES OF IPHONE SE SMARTPHONE
iphone 7 and 7 plus began selling in the india
iphone 7 and 7 plus began selling in the india

नई दिल्ली। भारत में आईफोन 7 के दीवानों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आईफोन7 और आईफोन7 प्लस की बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 60 हजार रुपये है। आईफोन7 में जहाँ 4.7 इंच का डिस्प्ले है वहीं आईफोन7 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इन दोनों स्मार्टफोनों में ए10 फ्यूजन चिपसेट प्रोसेसर है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है।

आईफोन7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि आईफोन7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा वाइड-एंगल लेंस का काम करता है जबकि दूसरा टेलीफोटो लेंस का। इन दोनों स्मार्टफोन में सात मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आईफोन7 में 1960 एमएएच तथा आईफोन7 प्लस में 2900 एमएएच की बैटरी है।

32 जीबी मेमोरी वाला आईफोन7 भारतीय बाजार में 60 हजार रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का 128 जीबी संस्करण 70 हजार रुपये में और 256 जीबी संस्करण 80 हजार रुपये में उपलब्ध है। आईफोन7 प्लस के 32 जीबी संस्करण की कीमत 72 हजार रुपये, 128 जीबी संस्करण की कीमत 82 हजार रुपये तथा 256 जीबी संस्करण की कीमत 92 हजार रुपये है।

ये दोनों फोन कंपनी के आधिकारिक खुदरा भागीदार फ्लिपकार्ट पर पहले से उपलब्ध है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजॉन और इंफीबीम पर भी इसकी प्री-बुकिंग हो रही थी। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने इन दोनों स्मार्टफोनों की खरीद पर विशेष छूट की भी पेशकश की है। अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्डधारकों को स्नैपडील 10 हजार रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीद पर उपभोक्ताओं को दो हजार रुपये की छूट उपलब्ध है।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने भी एप्पल के इन दोनों स्मार्टफोनों के साथ विशेष ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने इन दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर पोस्टपेड इनफिनिटी प्लान के साथ प्रतिमाह 10 जीबी थ्री जी/ 4जी डाटा देने की घोषणा की है। उपभोक्ताओं को 12 महीने तक यह अतिरिक्त डाटा मिलेगा।