शेनझेन। आईफोन का क्रेज़ दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। युवाओं में आईफोन क्रेज़ सबसे ज्यादा है और शायद इसके लिए कुछ भी कर सकते है। जी हां क्योंकि चीनी बाॅर्डर कंट्रोल अथाॅरिटी ने कई लोगों को आईफोन की स्मगलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
यह सुनकर हैरानी होगी कि यह स्मगलिंग उसी दिन हुई जिस दिन आईफोन 7 लाॅन्च हुआ था और इन पकड़े गए लोगों से 400 नए आईफोन 7 हैंडसेट्स बरामद हुए हैं। खबर के अनुसार पकड़े गए स्मगलर्स यह फोन्स चीन शहर शेनझेन से हाॅन्ग काॅन्ग ले जाना चाहते थे और इन चुराए गए फोन को स्मगलर्स ने कपड़ो, ट्राउजर्स के साथ ही अपने शरीर के सहारे बाँध रखा था।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आईफोन कि कीमत लगभग 3 मिलियन युआन यानि 344,787 पाउंड आंकी गई है। फिलहाल कस्टम डिपार्टमेन्ट की ओर से पकड़ाए गए फोन की निलामी की योजना बनाई जा रही है।