Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IPL 10 : Ishant sharma, eoin morgan in Rs 2 crore top base price bracket for auction
Home Breaking IPL 10 : इशांत समेत 7 प्लेयर्स का आधारमूल्य 2 करोड़ रुपए

IPL 10 : इशांत समेत 7 प्लेयर्स का आधारमूल्य 2 करोड़ रुपए

0
IPL 10 : इशांत समेत 7 प्लेयर्स का आधारमूल्य 2 करोड़ रुपए
IPL 10 : Ishant sharma, eoin morgan in Rs 2 crore top base price bracket for auction
IPL 10 : Ishant sharma, eoin morgan in Rs 2 crore top base price bracket for auction
IPL 10 : Ishant sharma, eoin morgan in Rs 2 crore top base price bracket for auction

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट कप्तान इयोन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन समेत 7 खिलाड़ियों का आईपीएल के दसवें सत्र में 2 करोड़ रुपए आधार मूल्य रखा गया है।

इन तीनों के अलावा इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के नाम भी शामिल किए गए हैं।

नीलामी में इन सातों धुरंधर खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपए से शुरू होगी। बता दें कि आईपीएल-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को आयोजित होगी।

इसके अलावा डेढ़ करोड़ का भी आधारमूल्य रखा गया है। इसमें इंग्लैंड के जॉनी बैरिस्टो, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन, दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर काइल एबॉट और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को शामिल किया गया है।

नीलामी की शुरुआती सूची में कुल 799 खिलाड़ियों के नाम रखे गए हैं। एक बार फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को लेकर अपनी पसंद सामने रख देंगी उसके बाद इस सूची को छोटा कर दिया जाएगा।

फ्रेंचाइजी को ये काम इस हफ्ते के अंत तक ही करके सौंपना होगा। नीलामी में आठ देशों के कुल 160 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं (बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा)। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 639 खिलाड़ियों को इस सूची में रखा गया है।

2018 में आईपीएल की टीमें पूरी तरह से बदलती हुई नजर आएंगी यानी ये आखिरी साल होगा जब फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी रिटेन कर पाएंगी।

इस सीजन के बाद मौजूदा खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द कर दिए जाएंगे और 2018 के आईपीएल सीजन से पहले होने वाली नीलामी में सभी खिलाड़ी एक बार फिर बोली के लिए उपलब्ध होंगे।