![मैदान पर उतरते ही छा गए डिविलियर्स, दो छक्के पहुंचे स्टेडियम की छत से बाहर मैदान पर उतरते ही छा गए डिविलियर्स, दो छक्के पहुंचे स्टेडियम की छत से बाहर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/ipl-10-mr-360-at-work-ab-de-villiers-smashes-six-out-of-stadium-watch-video.jpg)
![ipl 10 mr 360 at work ab de villiers smashes six out of stadium watch video](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/ipl-10-mr-360-at-work-ab-de-villiers-smashes-six-out-of-stadium-watch-video.jpg)
नई दिल्ली : आईपीएल 10 के अपने पहले मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत एबी डिविलियर्स इंदौर के होल्कर मैदान पर छा गए।
उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए सोमवार (10 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धुआंधार 89 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स ने अगले ओवर में संदीप शर्मा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे। पहले छक्के पर तो गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई. इस ओवर में भी 19 रन बने।
डिविलियर्स ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर मोहित पर छक्के जड़कर टीम का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया. अंतिम गेंद पर लगा छक्का 102 मीटर लंबा था और गेंद एक बार फिर स्टेडियम की छत से बाहर गई।