मोहाली : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से सबसे अच्छा अनुभव पाने की कोशिश कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का कहना है कि पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग देख रहा है और उनके देशवासियों का समर्थन ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन की ऊर्जा दे रहा है. 18 साल के राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 28 तारीख को हुए पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया, जिससे उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराया.
इस मैच में राशिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ग्लेन मैक्सवेल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी.
राशिद ने कहा, “यह एक बड़ी लीग और बड़ा राज्य है. मैं इस लीग में सबसे अच्छा अनुभव हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मुरली मुझे अपने अनुभव से मदद दे रहे हैं.”
राशिद ने कहा, “टीम के कोच और कप्तान से आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है. मैं इस ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार को अपने परिवार और भाई जामिल को समर्पित करता हूं.”
मैच के बाद राशिद ने कहा, ‘‘पूरा अफगानिस्तान आईपीएल देख रहा है. जिस तरह से वे मेरी और मोहम्मद नबी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह अद्भुत है. देशवासियों की दुआओं से मुझे मदद मिली है. सभी मेरे लिए दुआ कर रहे हैं, जिससे मुझे ऊर्जा मिलती है.’’
अफगान क्रिकेट के लिए उनका प्रदर्शन कितना मायने रखता है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह काफी मायने रखता है क्योंकि इस मुकाम पर आकर यहां ऐसे प्रदर्शन से अफगानिस्तान में काफी सकारात्मक संदेश जाएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के युवाओं के लिए मेरा पैगाम है कि कड़ी मेहनत करो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एसोसिएट टीम हो या कोई और, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो तो कामयाबी खुद ब खुद कदम चूमेगी.’’