बेंगलूरू। तेज बारिश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू टीम की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया और राजस्थान रॉयल्स के साथ उसका मुकाबला रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों के बीच एक एक प्वाइंट बंट गए।
राजस्थान की पारी का एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और अंत में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। प्वाइंट बराबर बंटने से राजस्थान रॉयल्स के अब 12 अंक हो गए हैं और वह चेन्नई के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि बेंगलूरू की टीम के छह मैचों में कुल सात अंक हो गए हैं।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बेंगलूरू की टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया। जबकि आखिरी ओवरों में युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने नाबाद 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
पारी की शुरूआत करने उतरी क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी बुधवार को फ्लॉप साबित हुई। धाकड़ बल्लेबाज गेल दस रन ही बना सके और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही टिम साउदी की गेंद पर दीपक हुडा को कैच थमा बैठे।
इसके बाद अपने अगले ओवर में ही कप्तान विराट (01) को संजू सैमसन के हाथों लपकवा बेंगलूरू को दबाव में ला दिया। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए डिविलियर्स ने मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।
डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए मनदीप ङ्क्षसह के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की और टीम को दबाव से निकाला। स्टुअर्ट बिन्नी ने मनदीप को पगबाधा आऊट कर इस साझेदारी का अंत कर दिया। उन्होंने चार चौकों की मदद से 27 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद डिविलियर्स ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तेजी से रन जोडऩा शुरू कर दिया लेकिन इसी चक्कर में रन आऊट हो गए।
डिविलियर्स ने पवेलियन लौटने से पहले 45 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की बदौलत 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद आर्कषण का केंद्र 17 वर्षीय युवा सरफराज खान रहे। उन्होंने क्रीज पर आते ही बड़े शाट लगाने शुरू कर दिए। सरफराज ने पांचवें विकेट के रूप में कार्तिक (27) और छठवें विकेट के रूप में डेविड वाइस (11) के आऊट हो जाने के बाद भी रनों की बारिश चालू रखी।
उन्होंने 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद नाबाद 45 रनों की शानदार पारी खेली। बेंगलूरू के पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (06) भी रन आऊट हो गए। इस तरह टीम ने राजस्थान के सामने 201 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
राजस्थान की तरफ से इस मैच के लिए शामिल किए गए न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने सबसे दो विकेट झटके। इसके अलावा धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी एक-एक विकेट लिए। बेंगलूरू के बल्लेबाजों की विकेटों के बीच दौड़ बेकार रही और टीम के तीन बल्लेबाज रन आऊट हो गए।