Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय क्रिकेटरों के सिर सजी ओरेंज और पर्पल कैप – Sabguru News
Home Sports Cricket भारतीय क्रिकेटरों के सिर सजी ओरेंज और पर्पल कैप

भारतीय क्रिकेटरों के सिर सजी ओरेंज और पर्पल कैप

0
भारतीय क्रिकेटरों के सिर सजी ओरेंज और पर्पल कैप
IPL 2015 : The race for orange and purple caps
IPL 2015 : The race for orange and purple caps
IPL 2015 : The race for orange and purple caps

नई दिल्ली। आईपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने और विकेट लेने के मामले भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाडिय़ों पर भारी पड़े हैं और इस समय ओरेंज तथा पर्पल कैप दोनों ही भारतीय खिलाडिय़ों के सिर सजी है।

राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे 430 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सबसे आगे है और काफी समय से वह सर्वाधिक रन बनाने के लिए ओरेंज कैप अपने पास रखकर चल रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 17 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं।

नेहरा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे और अपने विकेटों की संख्या 17 पहुंचा दी।

रहाणे दस मैचों में 430 रन बनाकर सबसे आगे हैं और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो नौ मैचों में 382 रन बना चुके हैं।

चेन्नई के ब्रेंडन मैकुलम(315) तीसरे, बेंगलुरू के विराट कोहली(303) चौथे और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा(297) पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल इतिहास में एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों का रिकार्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आस्ट्रेलिया के माइकल हसी के नाम है।

गेल ने 2012 के टूर्नामेंट में 733 रन ठोके थे जबकि हसी ने 2013 में 733 रन बनाए थे। गेल 2012 के टूर्नामेंट में 708 रन भी बना चुके है।

सर्वाधिक विकेट के मामले में नेहरा के अपने ही टीम साथी ड्वेन ब्रावो से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो दस मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मुंबई के यार्करमैन लसित मलिंगा 13-13 विकेट लेकर नेहरा और ब्रावो के बाद होड में बने हए हैं।

ब्रावो के नाम एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 32 विकेट लेने का रिकार्ड है। ब्रावो ने 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी। लसित मलिंगा 2011 में 28 विकेट और जेम्स फॉकनर 2013 में 28 विकेट ले चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here