नई दिल्ली। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को Kings XI Punjab ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें चरण के लिए चुना। खिलाडिय़ों की नीलामी में नहीं बिकना उनके लिए करारा झटका था।
वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज 77 मैच इशांत फरवरी में हुई खिलाडिय़ों की आईपीएल नीलामी में बिक नहीं सके थे, जिसमें उनका बेस प्राइज दो करोड़ रूपए था।
उनका नाम दो बार आया था लेकिन उनके इतने ज्यादा बेस प्राइज के कारण आठ में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं चुना था।
इशांत ने आईपीएल में अपना सफर कोलकाता नाइटराइडर्स से शुरू किया था, जिसके बाद वह डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं।
इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने 107 ट्वेंटी20 मैचों में 7.75 के इकोनोमी रेट से 88 विकेट झटके हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर पांच विकेट रहा है।