Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्रिस गेल बने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज - Sabguru News
Home Breaking क्रिस गेल बने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

क्रिस गेल बने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

0
क्रिस गेल बने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
IPL 2017 : Chris Gayle becomes first batsman to score 10,000 runs in T20 cricket
IPL 2017 : Chris Gayle becomes first batsman to score 10,000 runs in T20 cricket
IPL 2017 : Chris Gayle becomes first batsman to score 10,000 runs in T20 cricket

राजकोट। वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वह टी-20 में यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

गेल ने यह कारनामा इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में यहां गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में किया।

गेल ने इस मैच में गुजरात के गेंदबाज बासिल थंपी द्वारा फेंके गए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर यह रिकार्ड अपने नाम किया।

इस मैच में 38 गेंदों में सात छक्के और पांच चौके लगाने वाले गेल ने 77 रनों की पारी खेली और थंपी की गेंद पर ही आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की।

गेल के अब टी-20 करियर में 290 मैचों में 10,074 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 18 शतक जड़े हैं और 61 अर्धशतक लगाए हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कल हैं। उनके 271 मैचों में 7,524 रन हैं।

आईपीएल में गेल का यह 97वां मैच था, जिसमें उन्होंने कुल 3615 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा गेल ने कोहली के साथ ही आईपीएल में एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। यह जोड़ी टी-20 के इतिहास में 10 शतकीय साझेदारियां करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। दूसरे स्थान पर कोहली और अब्राहम डिविलियर्स की जोड़ी है, जिसके नाम सात शतकीय साझेदारियां दर्ज हैं।