Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईपीएल 2017 : एक और जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुआ कोलकाता - Sabguru News
Home Sports Cricket आईपीएल 2017 : एक और जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुआ कोलकाता

आईपीएल 2017 : एक और जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुआ कोलकाता

0
आईपीएल 2017 : एक और जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुआ कोलकाता
IPL 2017 : Delhi Daredevils vs Kolkata Knight Riders
IPL 2017 : Delhi Daredevils vs Kolkata Knight Riders
IPL 2017 : Delhi Daredevils vs Kolkata Knight Riders

कोलकाता। कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 71) और रोबिन उथप्पा (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली ने संजू सैमसन के 60 और श्रेयस अय्यर के 47 रनों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गम्भीर ने 52 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए जबकि उथप्पा ने 33 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत तय की।

कोलकाता ने उथप्पा के अलावा सुनील नरेन (3) और मनीष पांडे (5) के विकेट गंवाए। शेल्डन जैक्सन 12 रनों पर नाबाद लौटे। गम्भीर ने इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। वह अब तक 6023 रन बना चुके हैं। दिल्ली की ओर से कागीसो राबाडा ने दो विकेट लिए।

यह कोलकाता की लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस को हराया था। इस जीत के साथ कोलकाता ने आठ टीमों की तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। कोलकाता की यह नौ मैचों में सातवीं जीत है। दिल्ली की टीम की यह सात मैचों में पांचवीं हार है। वह तालिका में सबसे नीचे है।

इससे पहले, कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो दिल्ली ने भी नायर (15) और सैमसन की बदौलत अच्छी शुरूआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 48 रन जोड़े। इसमें नायर के 15 औ? सैमसन के 27 रन शामिल है। दिल्ली ने अंतिम रूप से 20 ओवरो में छह विकेट पर 160 रन जोड़े। अंकित बावने 12 रनों पर नाबाद रहे।

नायर का विकेट सुनील नरेन ने लिया। इसके बाद सैमसन ने अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस साझेदारी में सैमसन के 33 और अय्यर के 41 रन शामिल हैं। सैमसन का विकेट 123 के कुल योग पर गिरा। 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले सैमसन ने 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

सैमसन को उमेश यादव ने चलता किया। श्रृषभ पंत इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर नेथन कोल्टर नाइल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। उस समय दिल्ली का कुल स्कोर 131 रन था। पंत की विदाई के बाद 140 के कुल योग पर अय्यर आउट हुए जबकि 146 रन के कुल योग पर कोरी एंडरसन (2) का विकेट गिरा।

अय्यर ने 34 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। पिछली कुछ पारियों में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले क्रिस मौरिस (11) इस दफे अपने प्रयास में नाकाम रहे। मौरिस ने 10 गेंदों पर एक चौका लगाया। मौरिस को 159 के कुल योग पर नाइल ने आउट किया।

कोलकाता की ओर से 34 रन देकर तीन सफलता हासिल की जबकि नरेन ने 25 तथा उमेश ने 38 रन देकर एक-एक विकेट प्राप्त किया।