पुणे। पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के विकेटकीपर महेन्द्र भसह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 10 के मैच में गुरुवार को मजाक में रेफरल मांग लिया।
दरअसल वाक्या है मुंबई की पारी के 15 वें ओवर का, जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद कीरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई।
ताहिर ने पगबाधा की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर एस रवि ने इस अपील को ठुकरा दिया। हालांकि रिप्ले से साफ था कि गेंद पैड से ही टकराई थी और स्टंप्स में जा रही थी।
अंपायर ने जहां ताहिर की अपील ठुकराई वहीं विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर धोनी ने अपने हाथ उठाते हुए रेफरल जैसा इशारा कर दिया।
हालांकि धोनी का इशारा सिर्फ मजाक में था लेकिन धोनी की इस हरकत का दर्शकों ने पूरा आनंद उठाया। आईपीएल में रेफरल का इस्तेमाल नहीं होता है।