हैदराबाद। युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान आज इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए।
अठारह बरस के गेंदबाज को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मैच के लिए बुधवार को अंतिम एकादश में शामिल किया।
IPL 2017 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
राशिद को सनराइजर्स ने चार करोड़ रूपए में खरीदा था। तेज लेग ब्रेक फेंकने के लिए मशहूर राश्दि ने ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में उम्दा प्रदर्शन किया था।
उसने टी20 मैचों में पांच विकेट लिए और पांच वनडे में 16 विकेट चटकाये थे। उसने एक मैच में अर्धशतक भी बनाया था। अब तक वह 33 टी20 मैचों में 56 विकेट ले चुका है।