Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बारिश के कारण मैच रद्द, बेंगलोर और हैदराबाद ने बांटें अंक - Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru बारिश के कारण मैच रद्द, बेंगलोर और हैदराबाद ने बांटें अंक

बारिश के कारण मैच रद्द, बेंगलोर और हैदराबाद ने बांटें अंक

0
बारिश के कारण मैच रद्द, बेंगलोर और हैदराबाद ने बांटें अंक
IPL 2017 : Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad
IPL 2017 : Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad
IPL 2017 : Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का राउंड रोबिन लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। बेंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया। अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई।

दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं। इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है।

अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है। बेंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।

टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, अक्षय कानेर्वार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड वीज, अब्राहम डिविलियर्स।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, बारिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, बेन लाफलिन और प्रवीण तांबे।