Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IPL 2017: Sunrisers Hyderabad skipper David Warner wins Orange Cap award for second time
Home Breaking आईपीएल 2017 : डेविड वार्नर को मिला ऑरेंज कैप

आईपीएल 2017 : डेविड वार्नर को मिला ऑरेंज कैप

0
आईपीएल 2017 : डेविड वार्नर को मिला ऑरेंज कैप
IPL 2017: Sunrisers Hyderabad skipper David Warner wins Orange Cap award for second time
IPL 2017: Sunrisers Hyderabad skipper David Warner wins Orange Cap award for second time
IPL 2017: Sunrisers Hyderabad skipper David Warner wins Orange Cap award for second time

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण सबसे अधिक रन बनाए। वार्नर ने इस साल का ऑरेंज कप जीता।

वार्नर ने इस आईपीएल में 14 मैचों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इस संस्करण में उनका स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा है।

IPL 2017 Final : मुम्बई इंडियंस तीसरी बार बना चैम्पियन

कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। गंम्भीर ने 16 मैचों में 498 रन बनाए जबकि सनराइजर्स के ही शिखर धवन 479 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वार्नर को ऑरेंज कैप मिलना तय था क्योंकि मुम्बई इंडियंस और पुणे के बीच हुए फाइनल से पहले तक कोई भी खिलाड़ी इस रन स्कोर को छूता नहीं दिख रहा था।