Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IPL 2017 : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाए विराट कोहली - Sabguru News
Home Breaking IPL 2017 : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाए विराट कोहली

IPL 2017 : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाए विराट कोहली

0
IPL 2017 : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाए विराट कोहली
IPL 2017 : Virat Kohli most followed player on Facebook, Instagram
IPL 2017 : Virat Kohli most followed player on Facebook, Instagram
IPL 2017 : Virat Kohli most followed player on Facebook, Instagram

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही फिलहाल आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हों लेकिन सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह फॉलो किये जाने वाले टवंटी 20 लीग के सबसे अधिक चर्चित खिलाड़ी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां संस्करण अभी शुरूआती चरण में है लेकिन प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और वे सोशल साइटों पर भी अपने पसंदीदा खिलाड़यिों और टीमों के साथ जुड़े हुये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी बेंगलुरू के विराट हैं। फेसबुक पर पुणे के महेंद्र सिंह धोनी दूसरे, हैदराबाद के युवराज सिंह तीसरे, मुंबई के रोहित शर्मा चौथे, कोलकाता के शाकिब अल हसन पांचवें, बेंगलुरू के क्रिस गेल छठे, हैदराबाद के शिखर धवन सातवें, कोलकाता के गौतम गंभीर आठवें, मुंबई के हरभजन भसह नौवें और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल दसवें पायदान पर हैं।

वहीं इंस्टाग्राम पर भी विराट ही शीर्ष पर हैं और प्रशंसकों में सबसे चर्चित हैं। धोनी यहां भी दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल में वापसी कर रहे डीविलियर्स तीसरे, युवराज चौथे, रोहित पांचवें, सुरेश रैना छठे, क्रिस गेल सातवें, हरभजन आठवें, रवींद्र जडेजा नौवें और अभजक्या रहाणे दसवें स्थान पर हैं।

आईपीएल 10 में फिलहाल इन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर शीर्ष पर चल रही चर्चित टीमों में दिल्ली डेयरडेविल्स शामिल है। गुजरात अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे पायदान पर है जबकि लगातार जीत दर्ज करने वाली पंजाब तीसरे स्थान पर है। केकेआर चौथे, मुंबई पांचवें, पुणे छठे, बेंगलुरू सातवें, हैदराबाद आठवें नंबर पर है। हैदराबाद ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।