बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 10 में शानदार वापसी करते हुये 62 रन की बेहतरीन पारी खेली और आईपीएल 10 के इतिहास में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रनों का रिकार्ड एक बार फिर अपने नाम कर लिया।
विराट कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 में अपनी टीम के शुरूआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे। विराट मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को अपनी टीम के चौथे मैच में उतरे और उतरने के साथ ही उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोक दिया। विराट 47 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।
इसके साथ ही विराट के आईपीएल में 140 मैचों में 4172 रन हो गए हैं जिसमें चार शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। रैना के 149 मैचों से 4171 रन हैं जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल 10 शुरू होने से पहले विराट सबसे आगे थे और रैना दूसरे स्थान पर थे। रैना ने विराट के शुरूआती तीन मैच नहीं खेलने का फायदा उठाते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया था लेकिन विराट अब गुजरात लायंस के कप्तान रैना से आगे निकल गए हैं।