कानपुर। कानपुर में 19 व 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच जिनको टिकट मिल गई हैं उनकी तो बल्ले-बल्ले हैं। वहीं जिनको टिकट नहीं मिली है वो निराश हैं।टिकट पाने के लिए ब्लैक में दोगूने व तीन गुने दामों पर लोग टिकट खरीदने को तैयार हैं। लोग किसी तरह जुगाड़ लगाकर मैच देखना चाहते हैं।
पी रोड के रहने वाले रोहित सिंह का कहना है कि मैच में पास व टिकट नहीं मिल पाया हैं। लेकिन वह अपने सैलीब्रेटी क्रिकेटर की एक झलक व मैच खेलते हुए देखने के लिए किसी भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
वहीं आकाक्षा सिंह वो सुरेश रैना की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। शहर में पहली बार हो रहे आईपीएल मैच को मिस नहीं करना चाहती हैं। रैना की टीम जीते इसके लिए वह भगवान से भी दूआ कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि मैच देखने के लिए वह अपना लकी ड्रेस पहनकर ग्रीनपार्क जाएगी। दसवीं 86 प्रतिशत लाने वाली पारुल त्रिपाठी अपने पापा से उपहार में आईपीएल मैच देखने के लिए कहा हैं।
पारुल कहती हैं कि पढ़ाई के साथ क्रिकेट देखना अच्छा लगता हैं। उनके पापा भी इस बेटी के इच्छा पूरी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनको अभी तक टिकट नहीं मिली है पर वो मैच देखने के लिए महंगे दाम पर भी टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं।
मनमुताबिक होटल मालिक वसूल रहे पैसा
शहर में पहले से ही फाइव स्टार व थ्री स्टार के होटलों की बुकिंग हो चुकी हैं, तो वहीं छोटे-छोटे होटल संचालक भी क्रिकेटर प्रेमियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। बाहर जिलों से आने वाले दर्शकों ने बहुत पहले से ही ठहरने की बुकिंग करा रखी है। कई दर्शकों को होटल में जगह नहीं मिल रही है, जिससे वह निराश हैं।