Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रीसंत, अंकित,चंदीला के भविष्य का फैसला 25 जुलाई को - Sabguru News
Home Sports Cricket श्रीसंत, अंकित,चंदीला के भविष्य का फैसला 25 जुलाई को

श्रीसंत, अंकित,चंदीला के भविष्य का फैसला 25 जुलाई को

0
श्रीसंत, अंकित,चंदीला के भविष्य का फैसला 25 जुलाई को
ipl6 spot fixing case : Sreesanth, Ankit and Chandeela fate to be decided on July 25
ipl6 spot fixing case : Sreesanth, Ankit and Chandeelafate to be decided on July 25
ipl6 spot fixing case : Sreesanth, Ankit and Chandeela fate to be decided on July 25

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल छह में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोपों से घिरे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई सोमवार को आगामी 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

ipl6 spot fixing case : Sreesanth, Ankit and Chandeelafate to be decided on July 25
ipl6 spot fixing case : Sreesanth, Ankit and Chandeela fate to be decided on July 25

पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले पर सुबह सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख तय कर दी है। सुनवाई में श्रीसंत खुद मौजूद थे। न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि मामले में आर्डरशीट अभी तैयार नहीं हुई है इसलिए सुनवाई और आरोप तय करने को स्थगित किया जाता है।

आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के इन तीनों खिलाडिय़ों को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल छह में स्पाट फिक्सिंग करने के आरोप में मई 2013 में गिरफ्तार किया था। मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लगभग दो साल बाद इन तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ तकनीकी आधार पर अदालत में अभी तक आरोप तय नहीं हो पाए हैं।

श्रीसंत ने अदालत से बाहर आने के बाद मीडिया से कहा कि न्यायाधीश ने 25 जुलाई की अगली तारीख तय की है। मुझे उम्मीद है कि फैसला आते ही मुझे न्याय मिल जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने सितंबर 2013 में श्रीसंत और चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था जबकि चंदीला का मामला बोर्ड की अनुशासन समिति के समक्ष लंबित पड़ा है।

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुबह से ही मीडिया कर्मियों खासतौर पर श्रीसंत के गृहराज्य केरल के टीवी चैनलों का जमावड़ा लग गया था। श्रीसंत जींस और सफेद कुर्ते में कोर्ट से बाहर निकले। उनके कुर्ते पर राधाकृष्ण की तस्वीर बनी हुई थी।