Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी विमान वाहक के पास से नहीं गुजरा ड्रोन : ईरान - Sabguru News
Home Headlines अमरीकी विमान वाहक के पास से नहीं गुजरा ड्रोन : ईरान

अमरीकी विमान वाहक के पास से नहीं गुजरा ड्रोन : ईरान

0
अमरीकी विमान वाहक के पास से नहीं गुजरा ड्रोन : ईरान
Iran denies drone approached US aircraft carrier
Iran denies drone approached US aircraft carrier
Iran denies drone approached US aircraft carrier

तेहरान। ईरान ने अमरीकी नौसेना की उस रपट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि ईरानी ड्रोन ने फारस की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में अमरीकी विमान वाहक के करीब से उड़ान भरी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आईआरजीसी ने एक बयान में कहा है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प (आईआरजीसी) के गश्ती ड्रोनों ने अपना मिशन फारस की खाड़ी में इस्लामिक गणराज्य के जल क्षेत्र तक सीमित रखा था।

अमरीकी नौसैन्य बलों के केंद्रीय कमान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ईरानी ड्रोन यूएसएस निमित्ज के पास फारस की खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में 300 मीटर अंदर तक चला गया।

प्रवक्ता लेफ्टिनेंट इयान मैक्कोनाघे ने कहा कि ड्रोन ने असुरक्षित व गैरपेशेवराना रुख अपनाया। यह बिना नौवहन लाइट्स के यूएसएस निमित्ज के पास से गुजरा।

उन्होंने कहा कि ड्रोन के नियंत्रकों ने संचार के लिए रेडियो अनुरोधों पर प्रतिक्रिया नहीं दी।हालांकि, ईरान ने अपने बयान में कहा है कि आईआरजीसी के ड्रोन नौसैनिक मानकों से लैस हैं और पेशेवर तरीके से नियंत्रित हैं।