Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईरान ने खारिज की अमरीकी कैदियों की रिहाई की मांग - Sabguru News
Home Headlines ईरान ने खारिज की अमरीकी कैदियों की रिहाई की मांग

ईरान ने खारिज की अमरीकी कैदियों की रिहाई की मांग

0
ईरान ने खारिज की अमरीकी कैदियों की रिहाई की मांग
Iran rejects donald trump warning about US prisoners
Iran rejects donald trump warning about US prisoners
Iran rejects donald trump warning about US prisoners

तेहरान। ईरान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह मांग खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी कैदियों को रिहा करने के लिए कहा है। ईरान ने इस मांग को हस्तक्षेप और अस्वीकार्य बताया है।

समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासिमी ने कहा कि अमरीका द्वारा दिए गए भड़काऊ और धमकीभरे बयानों का ईरानी कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित करने के ईरानी न्यायपालिका के इरादे को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।

कासिमी ने ईरानी न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर जोर दिया और कहा कि न्यायपालिका राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली कार्रवाई और कदमों से निपटने के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमरीकी प्रशासन दूसरे देशों को धमकी देकर और उनके अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप कर एक अनुचित और अवैध दृष्टिकोण अपना रही है।

प्रवक्ता ने वाशिंगटन से कहा कि वह उन ईरानी नागरिकों को तत्काल रिहा करे, जिन्हें झूठे आरोपों में अमेरिकी जेलों में बंद रखा गया है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान को धमकी दी थी कि यदि उसने अमरीकी कैदियों को रिहा नहीं किया तो उसे नए और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था कि गलत तरीके से कैद किए गए अमरीकी नागरिकों के रिहा नहीं किए जाने पर राष्ट्रपति ट्रंप नए और गंभीर परिणाम थोपने के लिए तैयार हैं।

अमरीका का यह बयान ऐसे समय में आया था, जब इससे पहले एक ईरानी न्यायिक अधिकारी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि एक ईरानी अदालत ने एक अमरीकी नागरिक को जासूसी के आरोपों में 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।