![irani youths dancing on happu video](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2014/09/iranian-youth.jpg)
तेहरान। अमरीकी गायक फैरेल विलियम्स के गाने पर नाचने और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने वाले ईरानी युवाओं के एक समूह को छह महीने की जेल और 91 कोड़ों की सजा सुनाई गई है…
मीडिया रिपोर्टों में गुरूवार को बताया गया कि युवाओं के वकील फरशीद रोफूगारन ने कहा कि सभी छह युवाओं को बुधवार को सजा सुनाई गई। चूंकि यह निर्णय निलंबित निर्णय है, इसलिए ईरानी अधिकारी कथित तौर पर अगले तीन सालों में कभी भी दंड दे सकते हैं। वीडियो पोस्ट करने के एक महीने बाद इस समूह को मई 2014 में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद उन्हें अपमानित किया गया और अपने कथित अपराध को राष्ट्रीय टेलीविवजन पर कबूल करने के लिए कहा गया। उसके बाद वीडियो बनाने के लिए उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उन्हें बरगलाकर यह वीडियो बनवाया गया।
अपना कथित गुनाह कबूल करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में उसकी काफी आलोचना हुई थी।