Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
iraq army main christian town mosul as carter arrives in baghdad
Home World इराक में जंग जारी, घिरा IS सरगना बगदादी

इराक में जंग जारी, घिरा IS सरगना बगदादी

0
इराक में जंग जारी, घिरा IS सरगना बगदादी
iraq army main christian town near mosul as carter arrives in baghdad
iraq army main christian town near mosul as carter arrives in baghdad
iraq army main christian town near mosul as carter arrives in baghdad

बगदाद। इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के गढ़ कहे जाने वाले मोसुल में कब्जे को लेकर भीषण जंग जारी है। इराकी फौज इस लड़ाई में लगातार आतंकियों पर भारी पड़ रही है। अमेरिकी सेना केे समर्थन से इराकी फौज ने शहर के मुख्य द्वार पर कब्जा कर इसको आतंकियों से मुक्त भी करा लिया है।

इस बीच इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी लेने अमेरिका के रक्षा सचिव एश्टन कार्टर बगदाद पहुंचे हैं। वह यहां पर इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी से मुलाकात कर इस पूरे अभियान की जानकारी लेंगे। अमेरिकी सेना की एक टुकड़ी यहां पर इराकी फौज को ग्राउंड और एयर सपोर्ट दे रही है।

इराक की स्पेशल यूनिट ने पिछले सप्ताह बारतेला पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की थी। कराकश के उत्तर में यह इसाईयाें का एक गांव है। इराकी फौज द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इराकी आर्मी यूनिट मोसुल में अंदर घुस गई है और उसका शहर के मुख्य द्वार पर कब्जा हो गया है। इराके के शहर मोसुल में वर्ष 2003 के बाद यह सबसे बड़ी जंग हो रही है। आईएस ने यहां के अलावा सीरिया के भी कुछ भागों पर कब्जा जमा रखा है।

इराकी सेना जहां दक्षिण और पूर्व की तरफ आगे बढ़ रही है वहीं कुर्दिश लड़ाके भी उत्तर पूर्व की तरफ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यहां पर मौजूद सल्फर फेक्टरी से धुआं निकलता हुआ देखा जा रहा है। यह जगह पहले पूरी तरह से आतंकी संगठन के कब्जे में थी। हालांकि यहां पर आग लगने से जहरीला धुंआ भी चारों ओर फैल रहा है। आर्मी से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर लड़ाई छिड़ने के बाद से ही सरकारी फौज सोमवार को 50 गांवों से आईएस को बाहर खदेड़ दिया था।