![लापता 39 भारतीयों के जीवित होने का 100 फीसदी भरोसा नहीं : इराक लापता 39 भारतीयों के जीवित होने का 100 फीसदी भरोसा नहीं : इराक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/iraq-minister.jpg)
![iraq foreign minister says we are going to do our best for 39 missing indians](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/iraq-minister.jpg)
नई दिल्ली। इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने सोमवार को कहा कि मोसुल से लापता 39 भारतीय जीवित हैं या नहीं इसे लेकर वह निश्चित नहीं हैं।
मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। अल-जाफरी ने मीडिया से कहा कि मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं कि मोसुल से लापता 39 भारतीय जीवित हैं। मोसुल से लापता 39 भारतीयों में अधिकतर पंजाब से हैं।
इराकी सुरक्षा बलों ने नौ जुलाई को मोसुल को इस्लामिक स्टेट से मुक्त करा लिया था। इसके बाद विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने इराक का दौरा किया था।