Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Iraq suicide attack killed 16 people
Home Headlines इराक में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत

इराक में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत

0
इराक में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत
Iraq suicide attack killed 16 people
Iraq suicide attack killed 16 people
Iraq suicide attack killed 16 people

किरकुक। इराक में एक बार फिर आत्मघाती हमला हुआ। इस बार हमलावरों ने इराक की किरकुक सिटी के एक बिजली संयंत्र पर हमला किया है जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि जिस बिजली संयत्र पर हमला किया गया है उसे एक ईरानी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा था।

दबिस मेयर अब्दुल्ला अल-नूरेद्दीन सालेही से मिली जानकारी के मुताबिक ईराकी समयनुसार करीब 6 बजे तीन आत्मघाती हमलावरों ने बिजली प्लांट पर हमला किया, जिसमें 12 इराकी प्रशासकों और इंजीनियरों सहति चार ईरानी टेक्नीशियनों की मौत हो गई।

मेयर ने आगे कहा कि सुरक्षाबल तीन में से एक आत्मघाती हमलावर को खुद को उड़ाने से पहले मार गिराने में सफल रहे लेकिन बाकी बचे दो आत्मघाती हमलावर सुरक्षाबलों से बच गए और उन्होंने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।