भोपाल। आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने भोपाल शहर की 75 आईडी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है, इनमें से जहां 45 आईडी सामान्य लोगों को वहीं 30 आईडी अधिकृत एजेंटों की शामिल हैं।
बताया जाता है कि इन आईडी पर गलत तरीके से आईआरसीटीसी की साइट लॉगऑन कर लंबे समय से टिकट बुकिंग का कार्य हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी ने यह कदम पूरे देश में उठाया है। रेलवे ने देश भर में 7 हजार यूजर्स की टिकट बुकिंग आईडी ब्लॉक की है। रेलवे सूत्रों की माने तो इन आईडी से ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट पर फर्जी टीडीआर फाइल करने, कई यूजर आईडी बनाने, सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ करने में कार्य में संलिप्त है।
बताया तो यहां तक जा रहा है कि कुछ हैंकरर्स ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करके 1 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी किया है, जबकि आईआरसीटीसी केअ अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार कोई घटना नहीं घटी है।
पर इसके बावजूद यह भी सच है कि हैंकिंग की घटना की जांच करने के लिए आईआरसीटीसी के अधिकारियों की टीम अलग से गठित की है, जो इस पर काम कर रही है।