रायपुर। सुरेश प्रभु जब से केंद्रीय रेल मंत्री बने हैं तबसे उन्होंने रेल यात्रा सुखद बनाने के लिए नई योजनाओं के सहारे यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने के सदविचार को अमल करना शुरू कर दिया है।
रेल यात्रियों को ट्विटर पर एवं मोबाइल एप पर यात्रा के दौरान होने वाली कठिनाईयों से अवगत होने के बाद समस्याओं के निराकरण के लिए स्वागतेय पहल की जा रही है।
वहीं इसी कड़ी में 1 सिंतबर से रेल यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय द्वारा रेल मंत्री के विशेष निर्देश पर अनारक्षित एवं आरक्षित टिकिट पर 92 पैसे के प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा प्रति यात्री 10 लाख रूपए भुगतान की योजना प्रारंभ हो रही है।
यात्रा रद्द होने पर बीमा की राशि टिकट की दर में काटी गई राशि से वापस नहीं होगी। रेल मंत्रालय सूत्रों के अनुसार सिर्फ 92 पैसे के प्रीमियम में 10 लाख रूपए की बीमा सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये यात्रा टिकिट बुक कराने वाले यात्रियों को बीमा कवर की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन टिकिट बुक कराने वाले यात्री भी इस सुविधा के लाभार्थी होंगे। दैनिक रेल यात्री संघ के अतुल दीवान, लता साहू, अनिल चंद्राकर, अंशुल पांडेय, स्वाति गुप्ता ने रेल मंत्री की इस स्वागतेय पहल का स्वागत करते हुए इसे रेल सुविधा दिए जाने की दिशा में सर्वोत्तम कदम करार दिया है।