Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IRCTC offers Rs 10 lakh rail travel insurance cover for just 1 paisa
Home Breaking रेलयात्रियों को मिलेगा एक पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा कवर

रेलयात्रियों को मिलेगा एक पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा कवर

0
रेलयात्रियों को मिलेगा एक पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा कवर
IRCTC offers Rs 10 lakh rail travel insurance for just 1 paisa
IRCTC offers Rs 10 lakh rail travel insurance for just 1 paisa
IRCTC offers Rs 10 lakh rail travel insurance for just 1 paisa

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को इस त्यौहारी मौसम में एक पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का फैसला किया है।

यह ऑफर इंटरनेट से टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए 7 से 31 अक्टूबर के बीच उपलब्ध रहेगा।

रेलवे ने सितम्बर माह में यात्रियों को बीमा देने की योजना वैकल्पिक रूप से शुरू की थी।

योजना के तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट लेने वाले व्यक्ति को केवल 92 पैसा प्रीमियम देकर यात्रा बीमा कवर हासिल करने का विकल्प दिया गया है।

सितंबर से अब तक करीब एक करोड़ 21 लाख लोग टिकट बुक कराते वक्‍त बीमा कवर ले चुके हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस योजना की घोषणा 2016-17 के बजट में कि थी जिसके अनुसार अगर यात्री की रेल यात्रा के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पूर्ण रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपए तथा अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपए तक दिए जाएंगे।

https://www.sabguru.com/indian-railways-launches-new-app/

https://www.sabguru.com/now-indian-railways-sell-trains-name/

https://www.sabguru.com/railway-employees-get-78-days-wages-productivity-linked-bonus/