Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IRCTC 25 मई से कराएगा पेरिस और स्विटजरलैंड की सैर - Sabguru News
Home Business IRCTC 25 मई से कराएगा पेरिस और स्विटजरलैंड की सैर

IRCTC 25 मई से कराएगा पेरिस और स्विटजरलैंड की सैर

0
IRCTC  25 मई से कराएगा पेरिस और स्विटजरलैंड की सैर
IRCTC tourism : Visit Paris and Switzerland from May 25
IRCTC tourism : Visit Paris and Switzerland from May 25
IRCTC tourism : Visit Paris and Switzerland from May 25

लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 25 मई से लोगों को पेरिस और स्विटजरलैंड की सैर कराने जा रहा है। बुधवार को सचिवालय से रिटायर कर्मचारी सुरेश गुप्ता ने यूरोप टूर का पहला टिकट बुक कराया।

पासपोर्ट अधिकारी अमित सिंह व आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने कार्यालय बुलाकर उनका सम्मान किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पेरिस के साथ आईआरसीटीसी गर्मियों के मौसम में सिंगापुर-मलेशिया का टूर भी कराने जा रहा हे।

ये टूर पैकेज लखनऊ से सात दिनों व 8 रातों का होगा। इस टूर की शुरुआत 25 मई से और समाप्ति 2 जून को होगी। टूर पैकेज के तहत पर्यटक तीन दिन मलेशिया यात्रा के दौरान सन-वे-लैगून, इन्डोर थीम पार्क एवं सिटी टूर आदि प्रमुख स्थलों का तथा सिंगापुर में नाइट सफारी, सिटी टूर, यूनिवर्सल स्टूडियो, सेन्टोसा आईलैंड आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

टूर पैकेज के तहत एक व्यक्ति को यात्रा पर जाने के लिए करीब 85 हजार एवं दो व्यक्तियों के जाने पर प्रत्येक व्यक्ति को करीब 78 हजार रुपए किराए का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि पेरिस-स्विटजरलैंड विदेश यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत आईआरसीटीसी द्वारा नई दिल्ली से की जाएगी।

नौ दिन एवं 8 रात्रि के पैकेज की शुरुआत 10 मई से होगी और इसकी समाप्ति 18 मई को होगी। पर्यटक पेरिस में शाइन क्रूज, डिजनी भ्रमण, लीडो शो (वैकल्पिक), सिटी टूर एवं एफिल टावर, डिजाइन सिटी टूर के साथ ही स्विटजरलैंड में माउंट टिटलेश केवल कार से, इंटरलेकन सिटी टूर, क्रूज राइड एवं राइन फाल आदि प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर घुमाया जाएगा।

इस यात्रा पर अकेले रवाना होने वाले यात्रियों को एक लाख 85 हजार रुपए एवं दो यात्रियों के रवाना होने पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1.50 लाख रुपए की धनराशि का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की धनराशि में यात्रियों के हवाई यात्रा के माध्यम से आने-जाने का किराया भी शामिल है।

इसके साथ ही आईआरसीटीसी यात्रियों के तीन सितारा होटल में ठहरने के साथ ही भारतीय खाने (ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर) की व्यवस्था भी करेगा। टूर पैकेज के माध्यम से विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट एवं गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से अपने टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।