सिरोही। आखिर गुरुवार को डेढ साल बाद प्रभारी मंत्री को बोधिसत्व प्राप्त हुआ कि अधिकारियों की नाफरमानी और अकर्मण्यता के कारण लोगों में उनकी और भाजपा की छवि पर विपरीत असर पड रहा है।
सर्किट हाउस में गुरुवार को जल के संबंध आई समस्या को दुरुस्त करने में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कह दिया कि उनके काम नहंी करने से जनता में भाजपा और उनकी छवि पर विपरीत असर पडता है।
इतना ही नहीं जब यह बात सामने आई कि बुधवार को झोप नाले में बहे युवक उसमें और कालका तालाब में भरी पडी बबूल की झाडियों में कहीं अटक सकता है तो उन्होंने कहा कि वे प्रभारी सचिव के समक्ष जिला प्रशासन को इन झाडियों को कटवाने का कहकर गए थे, इसके बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
मंत्री जी को यह लग गया कि अधिकारी ही फूल की छवि को धूल में मिलाने में लगे हैं तो ऐसे अकर्मण्य अधिकारियों की रवानगी की सिफारिश राज्य सरकार से क्यों नहीं करते।