बगदाद। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के हमले में रविवार को इराकी सुरक्षा बलों के कम-से-कम 12 सदस्यों की मौत हो गई। कई आत्मघाती हमलावरों ने तिकरित के निकट एक बेस में घुस कर हमला कर दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमला एक पुलिस बल को निशाना बनाकर किया गया था जो स्पाइकर सैन्य शिविर में प्रशिक्षण ले रहे थे। इस हमले में सुरक्षा बलों के 12 सदस्य मारे गए हैं।
इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में हमला करने की बात मानी है। इस चरमपंथी संगठन ने यह भी कहा है कि खारिज हो चुकी सेना के प्रशिक्षकों को निशाना बनाया गया है।
जहां इराक़ी सेना का शिविर है, वहां पहले अमरीकी सेना का कैंप स्पेचर हुआ करता था। इस जगह साल 2014 के जून महीने में इस्लामिक स्टेट के हमलोें में तक़रीबन 1,700 शिया सैनिक मारे गए थे।
इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रमादी पर नियंत्रण खोने की वजह से इस्लामिक स्टेट ने आत्मघाती हमले बढ़ा दिए हैं।