Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्या सगाई कर चुकीं क्लोए कार्दशियां? – Sabguru News
Home Breaking क्या सगाई कर चुकीं क्लोए कार्दशियां?

क्या सगाई कर चुकीं क्लोए कार्दशियां?

0
क्या सगाई कर चुकीं क्लोए कार्दशियां?
khloe kardashian engagement ring 2017
khloe kardashian engagement ring 2017
khloe kardashian engagement ring 2017

लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार क्लोए कार्दशियां को हीरे की अंगूठी पहने देखने के बाद उनके प्रेमी और बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पस के साथ उनकी सगाई की अफवाह खुलकर सामने आई है।

वेबसाइट ‘एसशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, कुछ तस्वीरों में 25 जून को कार से बाहर निकलते हुए क्लोए एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहने दिखाई दीं।

खामियां हमें इंसान बनाती हैं : जैकलिन फर्नांडीस
केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

‘रिवेंज बॉडी विद क्लोए कार्दशियां’ की मेजबानी कर रहीं कार्दशियां सिल्वर हिल्स के साथ सिल्वर मिनी ड्रेस में दिखाई दीं।

क्लोए और थॉम्पसन उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। यह उनकी बहनों किम कार्दशियां, कर्टनी कार्दशियां, केंडल जेनर और काइली जेनर द्वारा आयोजित की गई थी।

इसमें अन्य अतिथि क्रिस जेनर, काइनी वेस्ट और जैडेन स्मिथ थे। क्लोए वर्ष 2009 में बास्केटबॉल खिलाड़ी लामर ओडोम से शादी के बंधन में बंध चुकी हैं लेकिन 2016 में दोनों का अलगाव हो गया।