Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘पृथ्वी वल्लभ’ से जुड़ना शानदार : इशिता गांगुली – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘पृथ्वी वल्लभ’ से जुड़ना शानदार : इशिता गांगुली

‘पृथ्वी वल्लभ’ से जुड़ना शानदार : इशिता गांगुली

0
‘पृथ्वी वल्लभ’ से जुड़ना शानदार : इशिता गांगुली
Ishita Ganguly feels great to join 'Prithvi Vallabh'
Ishita Ganguly feels great to join 'Prithvi Vallabh'
Ishita Ganguly feels great to join ‘Prithvi Vallabh’

मुंबई। ‘पेशवा बाजीराव’ में काशीबाई की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री इशिता गांगुली का कहना है कि उन्हें ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ’ का हिस्सा बनकर शानदार महसूस हो रहा है।

उन्होंने धारावाहिक में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है और अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए काफी शोध किया है। उन्होंने अपनी बोलचाल को बेहतर बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की है।

इशिता ने कहा कि ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ’ के साथ जुड़कर शानदार महसूस हो रहा है। मैं शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हूं। मुझे भरोसा है कि लोगों को न केवल इसका हर किरदार पसंद आएगा बल्कि उन्हें इस शो की कहानी भी पसंद आएगी। ‘पृथ्वी वल्लभ’ का प्रसारण जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंटटेलीविजन पर होगा।