Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इशरत जहां केस : पांच गायब फाइलों में से चार का अता-पता नहीं – Sabguru News
Home Breaking इशरत जहां केस : पांच गायब फाइलों में से चार का अता-पता नहीं

इशरत जहां केस : पांच गायब फाइलों में से चार का अता-पता नहीं

0
इशरत जहां केस : पांच गायब फाइलों में से चार का अता-पता नहीं
Ishrat Jahan case : only 1 document traced, 4 still missing, says inquiry report
Ishrat Jahan case : only 1 document traced, 4 still missing, says inquiry report
Ishrat Jahan case : only 1 document traced, 4 still missing, says inquiry report

नई दिल्ली। इशरत जहां मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बी.के सचिव के नेतृत्व में गठित एक सदस्यीय जांच समिति द्वारा पेश रिपोर्ट के अनुसार पांच गुम हुई फाइलों में से चार फाइलों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम पर कई संगीन आरोप लगाए।

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने यूपीए कार्यकाल के दौरान इशरत जहां को क्लीन चिट देने की कोशिश की थी। रिजिजू ने गुरूवार को कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई एक सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मिल गई है।

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अभी भी गायब हैं। जिसके पीछे तत्कालीन यूपीए सरकार की मंशा का पता चल रही हैं। रिजिजू ने सवाल किया कि किस तरह गृह मंत्रालय के इतने महत्वपूर्ण कागजात रिकॉर्ड से गायब हो जाते हैं और क्यों एक आतंकवादी को निर्दोष घोषित करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि मैं यह भी बता सकता हूं कि इस मामले में आगे क्या होने वाला है। लेकिन यह बताने का समय अभी नहीं है। मैं बस यही कह सकता हूं कि इस मामले में पी.चिदंबरम ने कई गलत फैसले लिए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।