Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ISI prepared 30 militants for train mishap claimed by moti paswan
Home Bihar आईएसआई ने ट्रेन हादसे के लिए 30 आतंकियों को किया था तैयार

आईएसआई ने ट्रेन हादसे के लिए 30 आतंकियों को किया था तैयार

0
आईएसआई ने ट्रेन हादसे के लिए 30 आतंकियों को किया था तैयार
ISI prepared 30 militants for train mishap claimed by moti paswan
ISI prepared 30 militants for train mishap claimed by moti paswan
ISI prepared 30 militants for train mishap claimed by moti paswan

मोतिहारी। भारत-नेपाल के सीमावर्ती आदापुर से गिरफ्तार मोती पासवान ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन सिमी भारत में ट्रेन हादसे के लिए 30 आतंकियों को तैयार किया था।

सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में मोती पासवान ने बताया है कि लंबी दूरी की कुछ और ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्लान था। इस काम के लिए सिमी ने आईएसआई के इशारे पर अपने 30 आतंकियों को लगाया गया था। उसने कानपुर रेल हादसे को लेकर भी खुलासे किए हैं।

उन्होंने जिला पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के समक्ष स्वीकार किया है कि नेपाल में गिरफ्तार ब्रजकिशोर गिरि सहित अन्य के साथ मिल कर उसने कानपुर रेल हादसा को अंजाम दिया था। इस खुलासे के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है।

एनआईए ने घोड़ासहन रेलवे ट्रैक व कानपुर रेल दुर्घटना के केस को हैंडओवर करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। जिला पुलिस को उम्मीद है कि गृह मंत्रालय इस केस को आईएनआई को हैंडओवर करेगा।

ब्रजकिशोर गिरि के साथ मिल कर मोती ने कानपुर ट्रेन हादसे को अंजाम दिया था। गिरफ्तार तीनों को जांच के लिए घोड़ासहन टीम छह दिनों के लिए ले गई थी अब रिमांड खत्म हो गया।

मोती पासवान पूछताछ में कई खुलासे करते हुए बताया कि गोरखपुर के सगीर ने ही कानपुर में बम लगाये थे। आईएसआई के इशारे पर कानपुर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस को बेपटरी करने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए दुबई में बैठे आईएसआई एजेंट शमशुल होदा ने नेपाल, मोतिहारी व गोरखपुर के कारिंदों को जिम्मेवारी सौंपी थी।

प्लान में शामिल लोगों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई थी। कानपुर रेल हादसे में गोरखपुर का सगीर अंसारी नामक युवक भी शामिल था। उसने सगीर की पहचान बताते हुए कहा कि उसकी मूंछ नहीं, लेकिन बड़ी-बड़ी दाढ़ी थी सागीर ने ही गोरखपुर में हमलोगों को बम उपलब्ध कराया था।

दहशतगर्दी का सामान ढोता था मोती पूछताछ में मोती ने खुलासा किया है कि उसका, राकेश व गजेंद्र का काम सिर्फ दहशतगर्दी का समान ढोना था। रेलवे ट्रैक पर बम सेटिंग व विस्फोट कराने का काम ब्रजकिशोर, गोरखपुर के सगीर अंसारी व तीन नेपाली युवकों ने किया।

पहली घटना के 15 दिन बाद ब्रजकिशोर फिर इनलोगों को बुला कर कानपुर ले गया। कानपुर से 60-70 किलोमीटर पहले उनलोगों ने रेलवे ट्रैक पर बम की सेटिंग की उसने शमशुल को आइएसआइ का एजेंट बताते हुए खुलासा किया है कि वह भारत-नेपाल के सीमाई इलाकों में ब्रजकिशोर गिरि के माध्यम से स्लीपर सेल को मजबूत कर रहा है।

छह दिनों के रिमांड पर लिए गए मोती पासवान, मुकेश कुमार व उमाशंकर पटेल को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। इससे पहले रविवार की शाम तीनों आरोपितों को जिला पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी घोड़ासहन लेकर गए वहां घटनास्थल का मुआयना किया।

वहीं तीनों आरोपितों ने घटनास्थल व वहां तक आने-जाने के रास्तों की पहचान कराई। इसके अलावा फरार गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो को आरोपितों ने सुरक्षा अधिकारियों को दिखाया। उसके बाद तीनों के स्वीकारोक्ति बयान के एक-एक पहलुओं की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।